शिक्षक हैं समाज, सभ्यता, संस्कृति के रक्षक जीवन के | English Poetry

"शिक्षक हैं समाज, सभ्यता, संस्कृति के रक्षक जीवन के अनजानी राहों के पथप्रदर्शक अनमोल है इनकी कही हर वाणी भेदभाव की नीति इन्होंने कभी ना जानी अपने अनुभवों से नीति-न्याय की बातें सिखाते अनुशासन का पालन करवाते दृढ़-निश्चयी बनाते सफलता के लिए प्रेरित करते भटके को राह दिखाते नसीब पर नहीं, कर्म पर भरोसा करना सिखाते लेकर परिक्षाएँ कड़ी घड़ी-घड़ी परिचय हमारा खुद से ये करवाते अज्ञान दूर कर ज्ञान की ज्योत जलाते… अपनी विद्या का करके दान… मानवता का करते ये कल्याण कर्त्तव्यनिष्ठ शिक्षक होते हैं स्वयं ईश्वर के समान शिक्षा है जिनका धर्म-ईमान शिक्षित हो समाज है इनका गान ©पूर्वार्थ"

 शिक्षक हैं समाज, सभ्यता, संस्कृति के रक्षक
जीवन के अनजानी राहों के पथप्रदर्शक
अनमोल है इनकी कही हर वाणी
भेदभाव की नीति इन्होंने कभी ना जानी
अपने अनुभवों से नीति-न्याय की बातें सिखाते
अनुशासन का पालन करवाते
दृढ़-निश्चयी बनाते
सफलता के लिए प्रेरित करते
भटके को राह दिखाते
नसीब पर नहीं, कर्म पर भरोसा करना सिखाते
लेकर परिक्षाएँ कड़ी घड़ी-घड़ी
परिचय हमारा खुद से ये करवाते
अज्ञान दूर कर ज्ञान की ज्योत जलाते…
अपनी विद्या का करके दान…
मानवता का करते ये कल्याण
कर्त्तव्यनिष्ठ शिक्षक होते हैं
स्वयं ईश्वर के समान
शिक्षा है जिनका धर्म-ईमान
शिक्षित हो समाज है इनका गान

©पूर्वार्थ

शिक्षक हैं समाज, सभ्यता, संस्कृति के रक्षक जीवन के अनजानी राहों के पथप्रदर्शक अनमोल है इनकी कही हर वाणी भेदभाव की नीति इन्होंने कभी ना जानी अपने अनुभवों से नीति-न्याय की बातें सिखाते अनुशासन का पालन करवाते दृढ़-निश्चयी बनाते सफलता के लिए प्रेरित करते भटके को राह दिखाते नसीब पर नहीं, कर्म पर भरोसा करना सिखाते लेकर परिक्षाएँ कड़ी घड़ी-घड़ी परिचय हमारा खुद से ये करवाते अज्ञान दूर कर ज्ञान की ज्योत जलाते… अपनी विद्या का करके दान… मानवता का करते ये कल्याण कर्त्तव्यनिष्ठ शिक्षक होते हैं स्वयं ईश्वर के समान शिक्षा है जिनका धर्म-ईमान शिक्षित हो समाज है इनका गान ©पूर्वार्थ

#RealTeacher

People who shared love close

More like this

Trending Topic