Maa अब अकेले थक गई हूं मां
ऐसे छोड़ अकेले तुम्हें मुझे नहीं जाना था मां
बिना तुम्हारे जीने का तरीका ही नहीं आता
पहले दुनिया से लड़ना सिखाना था न मां
कुछ तो कर पाती तुम्हारे लिए इस जनम में
इतना तो समय मुझे दे जाना था न मां
मां मां मां मां मां मां
अपने ही साथ ले जाना था न मां 😭😭
©नीति.......
#मां #मां #मां #मां #😭😭