White जब कभी कहीं प्रेम दिखाता है । तो इस समाज के चमचे नाते रिश्ते दार दोनों परिवारों के बीच दीवार उठाने का काम करते है ताकि मिल न पाएं हमने प्रेम नहीं किया तुम प्रेम कैसे कर सकते है। प्रेम विहीन विवाह समाज की परम परा है ताकि शोषण किया जा सके । प्रेम करना भिखमंगो का काम नहीं प्रेम तो कोई राजा ही कर सकता है । जिसने प्रेम का संबंध किया वह राजा है । प्रेम कोई साधारण चीज नहीं जो सबको मिलजाए । प्रेम एक शक्ति है आनंद है ज्ञान है ।
©sanjay Kumar Mishra
#love_shayari सुविचार इन हिंदी