तुम्हें देखकर हम भरते हैं सांसे,
हमारी निगाहें तुम्हीं पे टिकी हैं
तुम्हीं इश्क़ मेरा , दिल भी तुम्हीं हो
कहानी महोब्बत की तुम्ही पे लिखी हैं
आकर के बरसा हैं जब जब ये सावन
बूंदों में तस्वीर तुम्हारी दिखी हैं
खुमारी तुम्हारी छाई हैं ऐसी,
जिंदा तो हम हैं,तुम्ही से ज़िंदगी हैं
तुम्हें देखकर हम भरते हैं सांसे,
हमारी निगाहें तुम्हीं पे टिकी हैं...❤️
✍️ ख़ुदरंग...✍️
©Cwam Xharma