दूसरों से प्यार जताता रहूँगा, आज खुद के लिए बारी है,
आप "ठहर" जाइए आज, मैं प्यार जताऊँगा, अपने लिए।
आपको "अपने" की ज़रूरत है? मैं आपका साथ निभाऊँगा,
बस आज ठहर जाइए आप, मैं हाथ बढ़ाऊँगा, अपने लिए।
आपकी तो हमेशा सुनूंगा मैं, आप कहने को तैयार रहिए,
लेकिन बस आज ठहर जाइए आप, मैं बातें सुनाऊँगा, अपने लिए।
आप पर तो लिखता रहूँगा मैं, मेरी रचनाओं के आप "प्राण" रहे हैं,
लेकिन आज आपको ठहरना होगा, मैं "नज़्में" बनाऊँगा, अपने लिए।
इस ज़िंदगी को तो रोज़ कोसता हूँ मैं, लेकिन आज नही,
आपकी नही मैं अपनी सुनूंगा, मैं गम भुलाऊँगा, अपने लिए।
©Deepanshu
😌✍️......
#selflove #alone #life #lifequotes #lifelessons #lifequote #lovelife #poem #poetry #Love