सच कहूं तो तू बड़ी खूबसूरत है मां !
मेरी पग पग की जरूरत हो मां!
(सुप्रिया) कलम की हमेशा लाज रखना मां!
क्योंकि मेरे पिता की शान ,मां के अरमान और मेरे बच्चों के संस्कार का सवाल है! मां!
जब भी मेरी पांव लड़खड़ाई मेरी
मां में आपकी छवि पा कर आपके हाथ सिर पर पाई!🌍✍🏻🙏🏻❤🙏🏻
©Supriya Shankar
#navratri