White घर में पापा जब किसी गलती पर मुझे डटाते है तो पीछे से एक आवाज आती है क्यों क्या हुआ, क्यों डाट रहें हैं ये शब्द सुनकर फिर जो मुझे माख (रोने से पहले की स्थिति)आती हैं ये आवाज होती है अपनी मां की, ये याद है अपनी मां की
******************************
उम्रदराज में मुझे अपने बचपन का एहसास होता है
जब तक डांटने वाला भी,
और क्यों डाट रहे हो,पूछने वाली मां भी होती हैं।।
©S.N.Mishra "isroulvi"
मां की याद में #mothers_day