White कौन कहता है बचपन की मुहब्बत भूल जाती है..!
दिन ब दिन बढ़ती रहतीं है, मुहब्बत जानलेवा होती है.!!🤣
देखो तुम भी आज बस शिद्दत से निभाने वाला हो
मुहब्बत बढ़ कर खतरनाक के साथ गांजा भी पिलाती है..!!
इस मुहब्बत के बीच में, अब कोई रोड़ा न बनेगा
बचपन की मुहब्बत सच में, बहुत खतरनाक होती है..!
तुमने देखा नहीं मुहब्बत में,कल बहुत मतवाली रहीं
मुहब्बत को दौलत की चाहत है, अब यें गुलछर्रे उड़ाती है..!
उसको कभी उसकी पसंद का,शायद मिला ही नहीं
मुहब्बत उसकी नशा से दूर, उसे गज़ेड़ी बस बनाती है..!!🤣
©Shreyansh Gaurav
Congratulations on your 1st Story 🙂 ! All first things are special, and so are you to us. Use Nojoto as your diary to share your life or your Talent 🙂 You can share your Story, Quote, Poetry, Gazal, Shayri, Music, Art, Photography, Memes - or any other talent you have ❤ Eagerly Waiting for your 2nd Story !