White वक्त कहां बुरा होता है बुरा तो में था उस व | हिंदी शायरी

"White वक्त कहां बुरा होता है बुरा तो में था उस वक्त भी और आज भी बुराई को बुरा बता ना पाया रोया तब भी जब अनके खुशी में खुश हुआ रोया आज भी जब अपने आपको तन्हा पाया लिखकर कहां कोई आजाद हुआ खामोशियों से ख़ामोश जुबां होती है वक्त तो बेजुबान है इनपर आखिर कोन तोहमत लगाया।। ©Tafizul Sambalpuri"

 White वक्त कहां बुरा होता है 
बुरा तो में था 
उस वक्त भी और आज भी 
बुराई को बुरा 
बता ना पाया 
रोया तब भी 
जब अनके खुशी में खुश हुआ 
रोया आज भी 
जब अपने आपको तन्हा पाया 
लिखकर कहां कोई आजाद हुआ 
खामोशियों से 
ख़ामोश जुबां होती है 
वक्त तो बेजुबान है 
इनपर आखिर कोन तोहमत लगाया।।

©Tafizul Sambalpuri

White वक्त कहां बुरा होता है बुरा तो में था उस वक्त भी और आज भी बुराई को बुरा बता ना पाया रोया तब भी जब अनके खुशी में खुश हुआ रोया आज भी जब अपने आपको तन्हा पाया लिखकर कहां कोई आजाद हुआ खामोशियों से ख़ामोश जुबां होती है वक्त तो बेजुबान है इनपर आखिर कोन तोहमत लगाया।। ©Tafizul Sambalpuri

#sad_quotes शायरी हिंदी में शेरो शायरी शायरी दर्द शायरी हिंदी खूबसूरत दो लाइन शायरी

People who shared love close

More like this

Trending Topic