White वक्त कहां बुरा होता है
बुरा तो में था
उस वक्त भी और आज भी
बुराई को बुरा
बता ना पाया
रोया तब भी
जब अनके खुशी में खुश हुआ
रोया आज भी
जब अपने आपको तन्हा पाया
लिखकर कहां कोई आजाद हुआ
खामोशियों से
ख़ामोश जुबां होती है
वक्त तो बेजुबान है
इनपर आखिर कोन तोहमत लगाया।।
©Tafizul Sambalpuri
#sad_quotes शायरी हिंदी में शेरो शायरी शायरी दर्द शायरी हिंदी खूबसूरत दो लाइन शायरी