ज़िंदगी के अंधेरे को दूर करने
वो एक शख्स जो सूर्य सा उदयमान था
साधारण सा व्यक्तित्व था
असाधारण उनका प्रभाव था
मां की तरह प्यार था
तो पिता की तरह व्यवहार था
जीवन के कैनवास को रंगो से भरने वाला
वो कुशल चित्रकार था
कभी हाथ में खल्ली लिए
तो कभी छड़ी ले कर
हमेशा पढ़ाने को जो तैयार था
वो एक शख्स था
जिनका निस्वार्थ भाव था
ज़िंदगी की दिशा बदलने वाला
भटको को राह दिखाने वाला
हमारी पहचान बनाने वाला
वो गुरु हमारा
हमें उनसे गहरा लगाव था
©Abhishek Rajhans
वो गुरु हमारा #kitaab #nojoto #nojohindi