मेरी आंखों में एक चेहरा है,
उस चेहरे मे मेरी आँखें है,
मेरी आईने में एक तस्वीर है
उस तस्वीर में एक आईना है,
मेरे मन में एक सपना है,
उस सपने में मेरा मन है
मेरी हर साँस पे एक नाम है,
उस एक नाम पे मेरी साँसें हैं,
© Dheeraj kumar
#nojotihindi #nojoto #love #Her #She #Memories