White बंजर की ज़मीं सा दिल था ये,
बन नमी वो बारिश की आई,
ये ख़बर भी मुझ तक ना पहुंची,
कितना वो सुकू संग में लाई,
जो बिखरा सा हर मंजर था,
लगे सीने में कोई खंजर था,
हर जख्म मेरा भरने सा लगा,
मानो बन के वो मरहम आई l
©Ashutosh Kumar
बरसात...
#love_shayari #Dil #rain #barish #Yaad