White तुम्हारा मुझे यूं पूछना कि “जब पहली बार मिलूं तो क्या लाऊं तुम्हारे लिए”?
मुझे दे गया वो सारे अनमोल उपहार जो चाहती है एक प्रेमिकाअपने प्रेमी से ,एक नायिका अपने नायक से...
जो चाहा राधा ने श्याम से, सीता ने राम से,पार्वती ने शिव से
और मैंने तुमसे।
फिर भी चलो कह देती हूं तुम आओ तो साथ लाना अपना प्यार अपने जज्बात,अपने अनकहे एहसास,अपनी खुशियां,अपने गम,अपने किस्से वो सब जो आता हो तुम्हारे हिस्से
तुमसे तुम तक सिमट जाने वाली लड़की तुमसे बस यही चाहती है पहली मुलाकात में।
तुम मेरे हिस्से का ‘आकाश’ और मैं तुम्हारे हिस्से की ‘जमीं’।।
©Divya Shrotriya
#love_shayari #लव ##कोट्स