मतवाली आँखें कसूर इन्हीं आंखों की है,
जिसने हमें आपका दीवाना बना दिया,
मिला ऐसा सिला जिसने पागल बना दिया।
यूँ ही तेरी याद में दर-दर भटकता रहा,
सब कुछ मिला पर मुझे तू न मिली।
तेरी याद में -मेरे दिल की रानी मनमोहनी 🖋️😥❤️
मतवाली आँखें# मेरा कलम#मेरा विचार