इस दुनिया का हर इंसान
हमारी नजर में मुर्दा ही हैं,
क्योंकि जो इंसान के अंदर इंसानियत ना हों,
कुरूरता करते हो, नफरत भरे हों, जलन,
जंग करते हों, मासूमों की जान लेते हैं ।
रेप करने वाले, पत्नियों को बेरहमी से पीटने वाले
इंसान ये सब इंसान की गिनती में नहीं हैं।
©Ubaida khatoon Siddiqui
#Ubaidakhatoon
#ubaidawrites
10:52 a. m.
25/12/24
#Thoughts आज का विचार