White सपनों की उड़ान-हिंदी कहानी (भाग 45) में आपका स्वागत है!
रास्ते में शिखा को देखकर,अचंभित स्वर में पूछता है, शिखा कहां जा रही हो?शिखा आश्चर्यचकित होकर अपने बापू के तरफ देखती है,जैसे किसी चोर को एकाएक पुलिस पीछे से पकड़ लिया हो,कुछ देर ठहर कर बोलती है,नंदू को खाना खाने के लिए बुलाने जा रही थी,
कर्मचारी-सब्जी का थैला शिखा को देते हुए ,यह लो और क्वार्टर पर जाओ ,मैं उसे लेकर आ रहा हूं! शिखा वहीं से अपने क्वार्टर की तरफ चली आती है!
कर्मचारी नंदू के क्वार्टर पर पहुंचता है! देखता है कि, दरवाजा खुला पड़ा है,और नंदू निर्भीक होकर सो रहा है!कर्मचारी क्वार्टर में प्रवेश करता है,इधर उधर नजर दौड़ाता है!सारा सामान सही से रखा हुआ था, जिसके वजह से कमरा काफी सुंदर लग रहा था!लेकिन दरवाजा खुला होने के कारण,ऐसा प्रतीत हो रहा था, जैसे किसी लहलाहाते खेत को,जानवर चरने के लिए घेरा खोल दिया हो, और रखवाल कुंभकरण की नींद में सो रहा हो!
©writer Ramu kumar
#good_night #writerRamukumar @pramodini Mohapatra @arvind bhanwra ambala. India @Urmeela Raikwar (parihar) @Rakesh Srivastava @Anshu writer हिंदी फिल्म