दिल जो टूटा तुम्हारा तो हैरत नहीँ
सच कहूँ इश्क के कोई लायक नहीँ
ना ही समझता कोई यार अहसास है
आजकल के लिए इश्क व्यापार है
लोग छलते यहाँ और करते है दगा
इश्क को ही बनाया अजब खेल है
ना परवाह कोई है ना फिकर है कोई
आजकल की ये दुनियाँ हुई मतलबी
देखता हूँ जो कुछ को तो आती हंसी
यार ऐसों का बिल्कुल यकीं ना हमें
कुछ कहते सनम और करते है कुछ
आजकल के ये बच्चे हुये फाइव जी
प्यार के नाम पर बस छलावा करें
कौन कितना खिलाड़ी मैं सब जानता
इक छूटे जो आज कल मिलता कोई
यार बहुतों की फितरत है ऐसी हुई
थूकता हूँ मैं ऐसे अजब प्यार पर
दौर फ्लर्टिंग का है जो उस खेल पर
फीलिंग्स से खेलके जो समझें बड़ा
उसको पैगाम है वो ना इंसान है
क्या लड़के अजी क्या हीं है लड़कियां
यार दोनों ही तरफ है कमीने बहुत
इक की बात ना है अजब हैं बहुत
©
#broken_heart