White
स्टोरी को अच्छे से समझने के लिए पिछले भाग को जरुर पढ़ें 🙏🙏
तभी उन में से एक औरत जो उस दुलहन की मां रहतीं हैं,
वो कहती हैं _"अरे, दामिनी बेटा, ये क्या इतना बड़ा घूंघट क्यों डाला हुआ है।
ये सब अब नहीं चलाता। चलो घूंघट उपर करो बेटा।
ये कहते हुए वो उसके घूंघट को उपर उठाने लगती है कि
तभी वहा की एक और औरत कहती हैं _"
अरे बहनजी आप भी ना, रहने दीजिए ना, अगर दामिनी बेटा,
घूंघट में ही रहना चहती है तो उसमें क्या बुराई हैं।
वैसे भी सुभ मूहूर्त हो गया है, जल्दी चलिए। नहीं तो समय भी बीत जायेगा ।
ये कहने के बाद वो सब दुल्हन को लेकर मंडप पर पहुंच जाते है।
मंडप पर पहुंचने पर उस लड़की को आपस में
लोगो की बाते सुनाई देने लगती है । तभी एक औरत कह रही थी __"
दामिनी के तो भाग्य ही खुल गए जो इसकी शादी
इस शहर के सबसे बड़े बिजनेस मैन कबीर वालिया से होने वाली है।
वही दुसरी औरत कहती हैं __"मैने तो ये भी सुना है कि
उसे हर काम में परफेक्शन चाहिए होता है।
वो बहुत ही ज्यादा रूड बिहेवियर वाला इन्सान है।
वो ज्यादा किसी से सीधे मुंह बात तक नहीं करता।
उसके घर में तो सब के सब बहुत ही ज्यादा पढ़े लिखे
और सक्सेस फूल लोग है।
©mishi
#sad_quotes #Nozoto #लव # लव स्टोरी#वायरल #नोजोटोहिंदी