ढलती हुई इस शाम में एक प्यार भरा अहसास हो तुम
ना कभी सोचा था जिसके बारे में वो प्यारा अहसास हो तुम
जब तक ना था कोई राबता तुमसे ना कोई अहसास था
जब से चाहा तुम्हे मेरे इश्क का ख्याल हो तुम
इंतजार ये इश्क में कट रही है जो रात
उस रात का चांद हो तुम
दीदार ये चांद की चांदनी है इंतजार में
हो मुलाकात ये इश्क में
रात है इंतजार में
😍😍😍
©Neel.
#Tuaurmain a love quotes love status love shayari love quotes