White लहक लहक कर बोला करती हो
उपवन मे चंपा चमेली खिलाया करती हो
बहक बहक मन उङ उङ जाता
लवो पर मुस्कान दिखलाया करती हो
मीठी मठी मधुर अधर वाणी तुम्हारी
दिल मे भरे प्यार को दर्शाया करती हो
भॅवरे गुन गुनाते मॅडराते पास तुम्हारे
भॅवरो से प्यार नही दर्शाया करती हो
सम्पूर्ण यौवन भर सीने पर रखकर
तन पे अपने ईठलाया करती हो।।
©रघुराम
#love_shayari योवन भार