White जो शांत है विशुद्ध है
ना हिंसक है ना क्रुद्ध है
जो सत्यता के साथ है
और झूठ के विरुद्ध है
वो बुद्ध है, वो बुद्ध हैं।
जो light of Asia
ज्ञान विश्व को दिया
मानवता के पक्ष में
अहिंसा का व्रत लिया
उनकी नजर में ना कोई
नीच व अशुद्ध है।
वो बुद्ध है वो बुद्ध है।
योग, चिकित्सा व ध्यान
दिया विश्व को विज्ञान
उनके सिद्धांतों पे चल
बढ़ रहा चाइना जापान।
भारत में कुछ लोग हैं
जो बुद्ध के विरुद्ध है।
वो बुद्ध है वो बुद्ध है।
बुद्ध से ही ज्ञान का
दीप प्रज्ज्वलित है
धम्म सर्वव्यापी है
धम्म सर्वहित है
जिसने विश्व जीत लिया
बिना किए युद्ध है
वो बुद्ध है वो बुद्ध है।
©Vijay Vidrohi
my new poem #BudhhaPurnima #तथागत #बुद्ध #New #poetry #poem #love #India #viral #story motivational thoughts on life motivational quotes in hindi motivational shayari in english Hinduism motivational thoughts