वक्त गुजरता गया
संभला कहा वो
बस बिगड़ता गया
वक्त गुजरता गया
गुस्सा उसे जकड़ता गया
जो गया समझाने उसे
वो कमबख्त उसी से झगड़ता गया
वक्त गुजरता गया
संभला कहा वो लड़का
बस बिगड़ता गया
हर राह आते जाते से वो अकड़ता गया
जहां मिला मौका वहा वो लड़ता गया
परवाह किसे जमाने की
अपने मन की वो करता गया
मिली थी जवानी
वो बर्बाद उसे करता गया
वक्त गुजरता गया
संभला कहा वो लड़का
बस बिगड़ता गया....
©alter
#mobileaddict