मैने पूछा.......
चश्मा भी अब चढ़ गया है वजन थोडा बड़ गया है
कुछ खास नही दिखते भी सादा है
फिर आपको प्यार क्यों इतना ज्यादा है
उन्होंने कहा........
आईने के सामने कभी खुलकर मुस्कुराइएगा
फिर ये सवाल मुझसे दोहराएगा
कर रिकार्ड आवाज अपनी खनक सुनना ध्यान से
खुद से इश्क न हो जाए तो सब हार देंगे दिलों जान से
आंखे गौर से अपनी देखिए इनमे झील सी गहराई है
जैसे पूरी कायनात की महोब्बत इनमे उतर आई है
उनके कुछ और कहने से पहले
हम शरमा के लाल हो गए
कुछ यूं मुस्कुराए की गायब सारे सवाल हो गए ।
©seema patidar
❣️काल्पनिक खूबसूरती ❣️