White हम तो ना बदल सके पर
कुछ बदलते लोग देखे..!!
हर तरफ नफरत फैलाते
ज़हर उगलते लोग देखे..!!
जैसे जिसकी थी जरूरत
ढल गए उसी रंग में,
एक रंग में रह ना सके ना
रंग बदलते लोग देखे..!!
हम तो ना बदल सके पर
कुछ बदलते लोग देखे..!!
सूख गये वो लोग
सींचे गए थे सच्चाई से,
झूठ से सींचे गये जो
फलते फूलते लोग देखे...!!
.
©Hamid Ali
#Sad_Status