मुश्किल वक्त में सब साथ छोड़ जाते हैं,
बस तुम मेरा हाथ थामे रखना।
दुनिया का क्या है कुछ भी कहेगी ,
बस तुम मुझे समझना ।
तेरे लिए तो कुछ भी कर जाऊंगा ,
बस तुम मुझ पर यकीन रखना ।
कुछ वक्त लगेगा सब ठीक होने में , बस उस वक्त तक तुम मेरे साथ खड़े रहना ।
बातों में दुनिया की आकर ,
तुम मुझ पर अपना भरोसा न खोना। क्योंकि
एक दिन तुम्हें मेरा और मुझे तुम्हारा ही है होना।।
©Rohit Rajak
#romanticstory