White चुनाव का दौर फिर शुरू हो रहा है जब सफेद कुर् | हिंदी Poetry

"White चुनाव का दौर फिर शुरू हो रहा है जब सफेद कुर्ते में दर दर लोग घूमते नजर आयेंगे कुछ वायदे कुछ लालच देंगे गरीबों को कुछ पैसे तो युवाओं को न जाने कितनी रोजगार देंगे। ऐसे न जानो कितने वायदे करेंगे पांच साल कैसे बीत जाते है कुछ पता नहीं चलता है, अलग- अलग पार्टी अलग - अलग वायदे कुछ होते है झूठे तो उनमें से कुछ है निभाते । पांच सालों में किसे लाना है किसी जीताना है उनका फैसला करता है हमारा मतदान तो क्यों करे हम अपना वोट किसी को यूं ही दान। सोचो समझो फिर करो वोट क्योंकि लोगों मे न जाने कितने है खोट गलत हाथों में न पड़ जाए तुम्हारा ये वोट परख लेना जांच लेना उन्हें वरना लगेगी बाद में तुम्हे ही चोट ।। ©Ankit yadav"

 White चुनाव का दौर फिर शुरू हो रहा है
जब सफेद कुर्ते में दर दर लोग घूमते नजर आयेंगे 
कुछ वायदे कुछ लालच देंगे
गरीबों को कुछ पैसे  तो युवाओं को न जाने कितनी  रोजगार देंगे।
ऐसे न जानो कितने वायदे करेंगे 
पांच साल कैसे बीत जाते है कुछ पता नहीं चलता है,
अलग- अलग पार्टी अलग - अलग वायदे 
कुछ होते है झूठे तो उनमें से कुछ है निभाते ।

पांच  सालों में किसे  लाना है किसी जीताना है 
उनका फैसला करता है हमारा मतदान 
तो क्यों करे हम अपना वोट किसी को यूं ही दान।

सोचो समझो फिर करो वोट 
क्योंकि लोगों मे न जाने कितने है खोट
गलत हाथों में न पड़ जाए तुम्हारा ये वोट
परख लेना जांच लेना उन्हें वरना लगेगी बाद में तुम्हे ही चोट ।।

©Ankit yadav

White चुनाव का दौर फिर शुरू हो रहा है जब सफेद कुर्ते में दर दर लोग घूमते नजर आयेंगे कुछ वायदे कुछ लालच देंगे गरीबों को कुछ पैसे तो युवाओं को न जाने कितनी रोजगार देंगे। ऐसे न जानो कितने वायदे करेंगे पांच साल कैसे बीत जाते है कुछ पता नहीं चलता है, अलग- अलग पार्टी अलग - अलग वायदे कुछ होते है झूठे तो उनमें से कुछ है निभाते । पांच सालों में किसे लाना है किसी जीताना है उनका फैसला करता है हमारा मतदान तो क्यों करे हम अपना वोट किसी को यूं ही दान। सोचो समझो फिर करो वोट क्योंकि लोगों मे न जाने कितने है खोट गलत हाथों में न पड़ जाए तुम्हारा ये वोट परख लेना जांच लेना उन्हें वरना लगेगी बाद में तुम्हे ही चोट ।। ©Ankit yadav

#election_2024

People who shared love close

More like this

Trending Topic