White उसका हो रहा हूँ, फिर भी पास नहीं,
दिल में बसा है, पर अहसास नहीं।
नज़रों में उसकी, ख्वाब सजाता हूँ,
उसकी मुस्कान में, दिल बहलाता हूँ।
वो मेरी हर धड़कन, वो मेरी हर साँस,
उसका हो रहा हूँ, फिर भी है कहीं दूर पास।
सपनों की राहों में, उसका ही नाम है,
उसकी ही चाहत, मेरा हर एक पैगाम है।
उसकी हँसी में, दुनिया मिलती है,
उसका हो रहा हूँ, ये दिल कहता है।
चाहे जितनी भी दूरियाँ, हम पास हैं,
उसका हो रहा हूँ, ये ही मेरी आस है।
©Prakhar Tiwari
#moon_day उसका हो रहा हूँ, फिर भी पास नहीं,
दिल में बसा है, पर अहसास नहीं।
नज़रों में उसकी, ख्वाब सजाता हूँ,
उसकी मुस्कान में, दिल बहलाता हूँ।
वो मेरी हर धड़कन, वो मेरी हर साँस,
उसका हो रहा हूँ, फिर भी है कहीं दूर पास।