White Hey...!! Listen.. !! जिंदगी में कितने भी प | हिंदी Poetry

"White Hey...!! Listen.. !! जिंदगी में कितने भी प्यारे रास्ते से बापस जाना पड़े पर ,, कभी अफसोस मत करना ! साइकोलॉजी कहती है के जब आप सच में किसी की care या प्रेम करते है तो उसके मूड का सीधा असर हमारे मूड पर पड़ता है...! इंसानी फितरत है जो अच्छी बातें है उन्हे जल्द भूल जायेगा और जो बाते दिल दुखाती है वो भुलाए नहीं भूलती।बार बार याद आके सब खराब कर देती है..! वो बाते हमे खुद को positive रखने ,किसी से कोई गुस्सा, नाराजगी न रखने की उम्मीदों पर पानी फेर देती है।और हम न चाह के भी अपने ही जख्मों को कुरेदते रहते है ,जबकि पता है जख्मों को कुरेदने से घाव भरा नहीं करते...! मै कभी इतना बेचैन होता हूं कि मैं भूल जाता हूं कि मैं जी रहा हूं या मर रहा हूं…..! मै खयालों में इतना खो जाता हूं कि मैं भूल जाता हूं कि पागल हूं या ठीक हूं …..! मैं सपनों में इतना खो जाता हूं कि मैं भूल जाता हूं कि मैं सोया हूं या जगा हुआ हूं……! मै कभी कभी विचारों में इतना खो जाता हूं कि मैं भूल जाता हूं कि सच में कुछ कर रहा हूं या यह झूठ हैं……! मै कर्म में इतना खो जाता हूं कि मुझे पता नहीं चलता है कि कर्म मै कर रहा हूं या ईश्वर कर रहा हैं…! मै भविष्य में इतना चल जाता हूं कि मुझे पता ही नहीं चलता है कि समय क्या है…..? 2 तरह के लोग जीवन को कभी पूरी तरह जी नहीं पाते हैं…..! एक वह , जिसे लगता हैं मेहनत करना काफी tuff चीज हैं , और दूसरा वह , जिसे लगता हैं मस्तिष्क को entertain या खुश रखना ही जीवन है…..! जीवन न तो फूलों की गुलदस्ता है और न ही कांटों के रास्ते हैं….! बिना मेहनत के किसी भी चीजों में खुशी नहीं मिलती है, मतलब किसी भी चीज में….! ©पूर्वार्थ"

 White Hey...!!

Listen.. !!

जिंदगी में कितने भी प्यारे रास्ते से बापस जाना पड़े पर ,,
कभी अफसोस मत करना !
साइकोलॉजी कहती है के जब आप सच में किसी की care या प्रेम करते है तो उसके मूड का सीधा असर हमारे मूड पर पड़ता है...!
इंसानी फितरत है जो अच्छी बातें है उन्हे जल्द भूल जायेगा और जो बाते दिल दुखाती है वो भुलाए नहीं भूलती।बार बार याद आके सब खराब कर देती है..!
वो बाते हमे खुद को positive रखने ,किसी से कोई गुस्सा, नाराजगी न रखने की उम्मीदों पर पानी फेर देती है।और हम न चाह के भी अपने ही जख्मों को कुरेदते रहते है ,जबकि पता है जख्मों को कुरेदने से घाव भरा नहीं करते...!
मै कभी इतना बेचैन होता हूं कि मैं भूल जाता हूं कि मैं जी रहा हूं या मर रहा हूं…..!
मै खयालों में इतना खो जाता हूं कि मैं भूल जाता हूं कि पागल हूं या ठीक हूं …..!
मैं सपनों में इतना खो जाता हूं कि मैं भूल जाता हूं कि मैं सोया हूं या जगा हुआ हूं……!
मै कभी कभी विचारों में इतना खो जाता हूं कि मैं भूल जाता हूं कि  सच में कुछ कर रहा हूं या यह झूठ हैं……!
मै कर्म में इतना खो जाता हूं कि मुझे पता नहीं चलता है कि कर्म मै कर रहा हूं या ईश्वर कर रहा हैं…!
मै भविष्य में इतना चल जाता हूं कि मुझे पता ही नहीं चलता है कि समय क्या है…..?
2 तरह के लोग जीवन को कभी पूरी तरह जी नहीं पाते हैं…..!
एक वह , जिसे लगता हैं मेहनत करना काफी tuff चीज हैं , और दूसरा वह , जिसे लगता हैं मस्तिष्क को entertain या खुश रखना ही जीवन है…..!
जीवन न तो फूलों की गुलदस्ता है और न ही कांटों के रास्ते हैं….!
बिना मेहनत के किसी भी चीजों में खुशी नहीं मिलती है, मतलब किसी भी चीज में….!

©पूर्वार्थ

White Hey...!! Listen.. !! जिंदगी में कितने भी प्यारे रास्ते से बापस जाना पड़े पर ,, कभी अफसोस मत करना ! साइकोलॉजी कहती है के जब आप सच में किसी की care या प्रेम करते है तो उसके मूड का सीधा असर हमारे मूड पर पड़ता है...! इंसानी फितरत है जो अच्छी बातें है उन्हे जल्द भूल जायेगा और जो बाते दिल दुखाती है वो भुलाए नहीं भूलती।बार बार याद आके सब खराब कर देती है..! वो बाते हमे खुद को positive रखने ,किसी से कोई गुस्सा, नाराजगी न रखने की उम्मीदों पर पानी फेर देती है।और हम न चाह के भी अपने ही जख्मों को कुरेदते रहते है ,जबकि पता है जख्मों को कुरेदने से घाव भरा नहीं करते...! मै कभी इतना बेचैन होता हूं कि मैं भूल जाता हूं कि मैं जी रहा हूं या मर रहा हूं…..! मै खयालों में इतना खो जाता हूं कि मैं भूल जाता हूं कि पागल हूं या ठीक हूं …..! मैं सपनों में इतना खो जाता हूं कि मैं भूल जाता हूं कि मैं सोया हूं या जगा हुआ हूं……! मै कभी कभी विचारों में इतना खो जाता हूं कि मैं भूल जाता हूं कि सच में कुछ कर रहा हूं या यह झूठ हैं……! मै कर्म में इतना खो जाता हूं कि मुझे पता नहीं चलता है कि कर्म मै कर रहा हूं या ईश्वर कर रहा हैं…! मै भविष्य में इतना चल जाता हूं कि मुझे पता ही नहीं चलता है कि समय क्या है…..? 2 तरह के लोग जीवन को कभी पूरी तरह जी नहीं पाते हैं…..! एक वह , जिसे लगता हैं मेहनत करना काफी tuff चीज हैं , और दूसरा वह , जिसे लगता हैं मस्तिष्क को entertain या खुश रखना ही जीवन है…..! जीवन न तो फूलों की गुलदस्ता है और न ही कांटों के रास्ते हैं….! बिना मेहनत के किसी भी चीजों में खुशी नहीं मिलती है, मतलब किसी भी चीज में….! ©पूर्वार्थ

#लाइफ

People who shared love close

More like this

Trending Topic