White तुम्हारे जन्मदिन पर क्या दूँ उपहार तुम्हे,
जो सबसे निराला हो,अनुपम हो,अनूठा हो,बिल्कुल तुम्हारी तरह
लो अपने हिस्से के कुछ शब्द देता हूँ,सहेज लो इन्हे अपने जीवन की किताब में,जिसे जब तुम पढो और याद रखो उम्र भर के लिए यह शब्द उपहार के लिए.💐💐💐
रंग बिरंगे फूलों की खुशहाली से जीवन भर जाएं
चंद्रमा की शीतलता से जीवन में मुस्कान आएं
सूरज की रश्मियों सी शौर्यता जीवन बन जाएं
तारों सा झिलमिलाता जीवन मे नयी उर्जा आएं
इंद्रधनुष के सातों रंग जीवन में खुशहाली लाएं
हरे भरे लहलहाते वृक्ष जीवन मे समृद्धि लाएं ।।
जीवन मे सुख समृद्धि और खुशियों का भंडार हो
जन्मदिवस पर यही कामना भगवान का आशीर्वाद हो.....
"साक्षी'' यह जन्मदिवस नही प्रत्येक जन्मदिवस हर साल
नई उंचाईयों के साथ मंगलमय हो..💐💐💐
©N.N.D.,,,,,, BHU,,,,,,