Unsplash बहुत मुश्किल काम है यादों के साथ जीना
यादें भी ऐसी जैसे किताबों में सहेजी गई बातें..
जो एक बार यादों का पन्ना खुला '
तो हर बात वैसी की वैसी याद आई जैसी थी..
दर्द था तो दर्द को महसूस कर लिया '
खुशी थी तो खुशी को महसूस कर लिया..
जैसे खुशी के पल पढ़ते, पढ़ते चेहरे पर हंसी आ गई
जो दर्द की बात पढ़ी तो आंखे छलक गई
ये यादें दिल के एक कोने में बस सी जाती हैं
रम सी जाती हैं
जो जब, जब भी याद आती हैं
तो आंखे ये भर आती हैं।
©Bhoomi
#Book #Yaden life quotes