जै हो जननी जगत जननी अम्बा
पल पल बीते नवम दिन कब आए
हर पल उत्कर्ष मन में उत्कृष्ट
रोम रोम भए मदमस्त
आई माता की विसर्जन बेला
निकल गए दिन समय बड़ा अनबेला
जाना माता फिर जल्दी आना
अपना प्रतिबिंब हमारे सहृदय में छोड़कर जाना
मां अपनी ममता को अटल बनाना
होना न मां आंखों के ओझल
बस दुनिया की रीत निभाना
जाते ही भक्तों के दिल में समा जाना
मां तो मां है मां तेरी अनंत कहानी
नहीं बखान कर सकते हम है अग्यानी
आंखे नम मन हुआ उदास
अब रह गई आश
मां मा मां कर करे अरदास
अग्यानी बालक हु मै करना सदा सतीश पर उपकार।
👏👏 मां 👏👏
🥲🥲🥲🥲🥲
सतीश गुप्ता
©satish gupta
#navratri 11 अक्टूबर 2024