White तेरा मेरा यही अफ़साना हैं
यह दिल आज भी तेरा दीवाना हैं
खड़ा हूँ आज भी तेरे इंतज़ार में जहाँ छोड़ कर गयी थी
यह " शायर " तेरा आशिक पहला - पुराना हैं
शयाद किसी जन्म का क़र्ज़ चुकाना हैं
तुमको किसी और की बाहों में अपना फर्ज़ निभाना हैं
मोहताज़ हैं मेरे अल्फाज़ आज भी तेरी सादगी के
अब यह ज़िन्दगी का सफ़र अकेले गुज़राना हैं
लिख थे ख़त जो तेरी याद में आज कल वोह आसमान के सितारे बन गए
हमारी मोहब्बत के फरमान अब दुनिया के नज़ारे बन गए
ज़रा गौर से पढ़ना मेरी हर एक शायरी को
उसमें छुपा कहीं अनसुनी फरियादों का तराना हैं
हमारी मोहब्बत का एक ज़माना हैं
करता हूँ प्यार तुझसे कितना सबको बताना हैं
टूट गया था जो हमारे सपनों का महल नफरत की आंधी से
एक बार फ़िर उसको अपने हुनर से सज़ाना हैं
अपना प्यार अब अपने लफ़्ज़ों से बताना हैं
जो रह गया था अधूरा उसको सबके सामने आज पूरा बनाना हैं
💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗
🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟
©Sethi Ji
♥️🌟 मोहब्बत का ज़माना 🌟♥️
♥️🌟 मोहब्बत का दीवाना 🌟♥️
#love_shayari
#Sethiji
#Trending
#9nov