White मैं मर जाऊं तो मलाल मत करना
मेरा जरा भी तुम ख्याल मत करना
मुझसे प्यार करना कमाल है जाना
पर तुम कभी ये कमाल मत करना
मैने तेरी यादों में आँखें लाल कर ली
पर तु कभी आंखें लाल मत करना
हां महोब्बत करना किसी और से
मगर मेरे जैसा अपना हाल मत करना
माना कि बहुत से सवाल थे तुम्हारे
मगर अब कोई मुझसे सवाल मत करना
और जानता हु कि तुम्हे मुझसे इश्क़ नहीं
ये इश्क़ का झूठा इकरार मत करना
सुनो तुम मुझसे कभी प्यार मत करना
©ALOK SONI
#good_night