मैं ख़ुद को थोड़ा बदल रहा हूं
यकिन्न मैं वक्त के साथ चल रहा हूं
अब कोई बुरा भी कहें मुझ को
तो मैं खुद को बुरा ही मान लेता हूं
क्योंकि अभी मेरा वक्त बुरा है
यही सोचकर दिल थाम लेता हूं
अब किस किस को सफाई दूंगा
और किस-किस को मैं मनाऊंगा
अब जब वक्त बदलेगा मेरा तो
मैं भी वक्त के साथ बदल जाऊंगा
फिर न कहना मैं बदल गया हूं
मैं वक्त के साथ था वक्त के साथ चल रहा हूं ।। (m.bhatt)
©Manoj Bhatt
#onenight