इन सड़कों पर आज भी एक भूल किया करते है, तेरे आने क | हिंदी शायरी

"इन सड़कों पर आज भी एक भूल किया करते है, तेरे आने का रात भर इंतजार किया करते है। इन सड़कों पर आज भी एक भूल किया करते है, तेरे आने का रात भर इंतजार किया करते है। यह रात आती है, तेरी याद आती हैं। तू नहीं आती , तेरी बात याद आती हैं। तेरी उन बाते से , रात कट लिया करते है। इन सड़कों पर आज भी एक भूल किया करते है, तेरे आने का रात भर इंतजार किया करते है। जब पहली मुलाकात तुमसे हुई गावाह यही सड़के, और राते हुई , उन दिनों को याद करके, रात बिता लिए करते है तेरे आने का रात भर इंतजार किया करते है। ©Er.Shivanand"

 इन सड़कों पर आज भी एक भूल किया करते है,
तेरे आने का रात भर इंतजार किया करते है।
इन सड़कों पर आज भी एक भूल किया करते है,
तेरे आने का रात भर इंतजार किया करते है।

यह रात आती है, तेरी याद आती हैं।
तू नहीं आती , तेरी  बात याद आती हैं।
तेरी उन बाते से , रात कट  लिया करते है।

इन सड़कों पर आज भी एक भूल किया करते है,
तेरे आने का रात भर इंतजार किया करते है। 

  जब पहली मुलाकात तुमसे  हुई  
गावाह यही सड़के, और राते हुई ,
उन दिनों को याद करके, रात बिता लिए करते है
तेरे आने का रात भर इंतजार किया करते है।

©Er.Shivanand

इन सड़कों पर आज भी एक भूल किया करते है, तेरे आने का रात भर इंतजार किया करते है। इन सड़कों पर आज भी एक भूल किया करते है, तेरे आने का रात भर इंतजार किया करते है। यह रात आती है, तेरी याद आती हैं। तू नहीं आती , तेरी बात याद आती हैं। तेरी उन बाते से , रात कट लिया करते है। इन सड़कों पर आज भी एक भूल किया करते है, तेरे आने का रात भर इंतजार किया करते है। जब पहली मुलाकात तुमसे हुई गावाह यही सड़के, और राते हुई , उन दिनों को याद करके, रात बिता लिए करते है तेरे आने का रात भर इंतजार किया करते है। ©Er.Shivanand

#DarkCity
#Love #Yaad❤️ #प्यार_और_फ़रेब

People who shared love close

More like this

Trending Topic