ये दीपावली का है देखो ये त्योहार आया,
सुख समृद्धि शांति है अपने साथ लाया,
दीपों से है जगमगाया देखो ये संसार सारा,
अंधकार को दूर आकाश में देखो है रोशनी ये लाया।।
अपने संग है देखो ये नई ऋतु लेके आया,
देखो कैसे मौसम में है गुलाबी सी ठंडक घोल लाया,
सबके चेहरों पर खुशियां लाया,
ना जाने कितनो को फिर है ये घर ले आया।।
बच्चे बूढ़े सब के चेहरों पर मुस्कान है लाया।
आकाश है देखो कैसे रंगबिरंगना जगमगाया।।
कि देखो देखो ये दीपावली का पर्व आया,
सबके जीवन में सकारात्मक प्रकाश है लेके आया... 🥰
माता लक्ष्मी और प्रभु गणेश रिद्धि सिद्धि और
भगवान कुबेर के साथ आपके जीवन में
घर में सुखमय प्रवेश करें और
आपका जीवन सुख संपति से जगमगा दें
आप और आपके परिवार को शुभ दीपावली 🙏🙏🥰
©Shivendra Gupta 'शिव'
#Diwali