"पाना है तुझे हर हाल में,
तेरे खातिर मैं हद से गुजर जाऊंगी।।
अगर ना हो पाई किसी कारण तेरी,
तो अफसोस मत करना,
क्योंकि या तेरी बन जाऊंगी
या तेरे बिना मर जाऊंगी
पर याद रखना
तुम मेरे साथ जी नहीं सकते तो
मर तो सकते हों
यूं आजाद तुम्हे भी नहीं रहने दूंगी 😊
©swara wadhwa
"