White कास......
कास की तुम समझ जाते मेरे मन के हालात को बिना कहे,
कास की तुम पढ़ पाते मेरे इस दिल के जज्बातों को बिना सुने,
कास की तुम एहसास कर पाते मेरे इस उदास चेहरे को बिना देखे,
कास की तुम संभाल लेते मेरे इस उलझे हुए मन को बिना रूठे,
कास की तुम मुझ से बात कर लेते अपने हाथो में मेरा हाथ लेके बिना कुछ शिकायत किये,
कास की तुम मुझे हर बात पे जवाब न देते यूं खीज कर,
कभी सुन लेते मेरी सिर्फ अपनी बिना बात सुनाये,
कास की तुम मेरा हाल पूछ लेते एक बार बिना दिखावे का फिक्र
कीये !!
©Saroj Bala
#cg_forest