आग
दूसरों के घर में लगाई आग से ही
जल रहे थे अपने भी घर
फिर भी वह खुश था कि उजर रहे हैं दूसरे के घर
जब तक आग शांत हुई
तब पता चला कि जल चुके हैं उसके अपने भी घर
फिर भी वह बहुत प्रसन्न था
चलो मैं तो अपने मकसद में कामयाब हो ही गया
©DR. LAVKESH GANDHI
#नफरत ki aag#
# नफरत की आग में जल गए उसके अपने भी घर #