हम नहीं करते !
उधार की खुशियों का, वजूद हुआ नहीं करते जैसे मुरझा कर फूल कभी खिला नहीं करते
लोग कहते हैं, के दुनिया बहुत छोटी है मगर मैंने देखा है, बिछड़े लोग कभी मिला नहीं करते,
लोग समझते हैं के, वक्त हर घाव भर देता है पर दिल पर लगे ज़ख़्म कभी भरा नहीं करते,
यूँ तो, वक़्त के साथ इंसान सब भूल जाता है मगर दिल से जुड़े रिश्ते कभी भूला नहीं करते,
मोहब्बत की हल्की आंच से, दिल पिघल जाता है मगर एक पत्थर दिल कभी मोम हुआ नहीं करते ..!!
©Sanjeev Thakur
#snowpark #Shayar #Trending #poem #Life