अगर उसको छूने की चाह हो,
सिर्फ मुस्करा के छू लेना दिल उसका,
देखकर उसकी आंखों की चमक को,
समझ लेना मिल गया मीत तेरा,
इस से ज्यादा चाहत ना रखना,
वरना छा जाएगा ज़िन्दगी में अंधेरा,
खूबसूरत प्यार में हैं दूरी ही अच्छी,
खुशबू से भरा रहेगा जीवन भी तेरा।
©Harvinder Ahuja
#सिर्फ प्यार