महकी महकी सी फजा है, चांदनी रात की समा है , ऐसे | हिंदी Poetry Video

""महकी महकी सी फजा है, चांदनी रात की समा है , ऐसे आलम में तुम चले आओ तो कोई बात बने , सुना है तुमको बातें करना बहुत पसंद है , और मुझे तुमको निहारना बहुत पसंद है , ऐसी मीठी रातों में एक लंबा सा वक्त ले आओ तो कोई बात बने , तुम मुझे दिल में जगह देना ,मैं तुम्हे पलकों पर उठा लूंगा , प्यारे से अंदाज में नजरों से नज़रे मिलाओ तो कोई बात बने , यूं तो खामोश देखा है मैंने अक्सर अकेले में तुमको , पर मेरे सामने ,मेरी हर बात पर हंस जाओ तो कोई बात बने ।" ©Nasir Hussain "

"महकी महकी सी फजा है, चांदनी रात की समा है , ऐसे आलम में तुम चले आओ तो कोई बात बने , सुना है तुमको बातें करना बहुत पसंद है , और मुझे तुमको निहारना बहुत पसंद है , ऐसी मीठी रातों में एक लंबा सा वक्त ले आओ तो कोई बात बने , तुम मुझे दिल में जगह देना ,मैं तुम्हे पलकों पर उठा लूंगा , प्यारे से अंदाज में नजरों से नज़रे मिलाओ तो कोई बात बने , यूं तो खामोश देखा है मैंने अक्सर अकेले में तुमको , पर मेरे सामने ,मेरी हर बात पर हंस जाओ तो कोई बात बने ।" ©Nasir Hussain

Chandni raat

People who shared love close

More like this

Trending Topic