"Nature Quotes रिश्तों में साफ़-साफ़ और सीधी बातें तभी होती हैं
जब रिश्ता और त'अल्लूक़ निभाने की
और बरक़रार रखने की दिल से चाहत होती है।
क्यूॅंकि जब रिश्तों में साफ़-साफ़ बात नहीं होती
तब रिश्तों में सिर्फ़ ग़लत-फ़हमीयाॅं ही होती हैं और
यही ग़लत-फ़हमियाॅं फ़िर इक-दूसरे के दिल में
इक-दूसरे के लिए बदगुमानीयाॅं पैदा करती हैं
और फ़िर यही बदगुमानियाॅं रिश्तों में दूरियाॅं पैदा करती हैं
और इक-दूसरे की इक-दूसरे से जान छुड़ा देती हैं।
#bas yunhi .......
©Sh@kila Niy@z"