212 212 1 2 22
सुखनिधी से शुरू करे सारे
बोलके दास नाम ये सारे
शिव पुत्र सुख पुजारी दुख हरता
दुख सभी दुख हरे हरे सारे
ये रखेगे सुखी तुम्हे देवा
रात-ओ-दिन भक्त करो सेवा
तुम चिन्ता छोड़ दो परे सारे
जो भला जो बुरा कहे सोचे
बात सारी तुम्हे कहे बोले
ये सभी है सभी ये सारे
फूल कमल की वर्षा करे सारे
रोशनी रोशनी भरे सारे
बोलके तुम"ज़ुबैर"ये सारे
लेखक - ज़ुबैर खान
©SZUBAIR KHAN KHAN
#ganesha