राम आयेंगे
बड़ा मनमोहक दृश्य है
छवि अद्भुत निराली है
नैनों से बरस रही प्रेम की लाली
होठों पर फूलों से हंसी प्यारी है
बना है धाम आज दुल्हन सा
अयोध्या नगरी हो रही मतवाली है...!!
संभाले से नहीं संभालता भावनाओं का समंदर ये
उत्साह लोगों का देखने लायक सबाली है
जो अभिलाषा थी सदियों से अधूरी
सबकी आज पूर्ण होने वाली है
बना है धाम आज दुल्हन सा
अयोध्या नगरी हो रही मतवाली है...!!
मंगल गान हर तरफ़ बज रहे
राम लला के विराजने की तैयारी सम्पन्न होने वाली है
देश में आई लहर हर्ष और एकता की
सभी के दिलों में भक्ति निराली है
बना है धाम आज दुल्हन सा
अयोध्या नगरी हो रही मतवाली है..!!
सभी ने सजाएं हैं अयोध्या जाने के सपने
उमंगें ना रोकने से रुकने वाली हैं
होगा रूप कैसा अनोखा उनका
सभी के मन में यह जिज्ञासा बड़ी जागी है
बना है धाम आज दुल्हन सा
अयोध्या नगरी हो रही मतवाली है..!!
छवि श्री रामचंद्र जी की नैनों में हो रही है सुसज्जित
सोच के ये हर किसी के मन में तरंगे भरने वाली है
होंगी आंखें कमल सी उनकी
होठों पर मुस्कान अद्भुत और निराली है
बना है धाम आज दुल्हन सा
अयोध्या नगरी हो रही मतवाली है..!!
सादगी का रूप होगा रमणीय
और चंद्र से चेहरे की आभा सुहानी सी
काटे कट नहीं रही ये घड़ियां
मिलन की आस अब बाकी है
बना है धाम आज दुल्हन सा
अयोध्या नगरी हो रही मतवाली है...!!
मधु गुप्ता "अपराजिता"
©Madhu Gupta
#NojotoRamleela