जो अब मन में है वो बताए किसको
जिसे देखा ही नही तो सजाऊं किसको
कुछ खुशियां हैं तो उल्लास दिखाऊं किसको
गलतियां भी है मेरे अब धोऊं किन किन को
हर एक कहानी मे एक कहानी है
अब उन कहानियों का विस्तार बढ़ाऊं कैसे
इन कहानियों के किरदार भी हैं बड़े
हर किरदार को दिखाऊं कैसे
कहानियों के साथ साथ समय का भी अंत है
अब अंतिम समय मे याद करूं किसको
अब आखिर मे हसाऊं किनको रुलाऊं किनको 🌟
©Rudra Pratap Pandey