इतनी शहरों में खामोशी नहीं चाहिए,
इरादों की इस क़दर सरगोशी नहीं चाहिए
तुझसे तेरी बात कह सकू सामने नामुमकिन
पर पीछे तेरी गलतियों की उल्फत भी नहीं चाहिए
जो सामने हो ना हो तेरा चेहरा
पर चेहरे पे सुकून की चादर होनी चाहिए
उस रोज जब हो ना खुशी तेरे चेहरे पर
मेरे चेहरे पर भी इस क़दर हंसी नहीं चाहिए
इरादों की इस क़दर सरगोशी नहीं चाहिए
©Benaam Shayar
#Love #story
#poem #Poetry
#nojohindi #Nojoto