थी कुछ अजीब ये शाम भी हैं अजीब
वो कल तू पास था
आज हों बेगाने , तुम्हे नहीं फर्क पड़ता
मुझे भी नहीं,पर साथ था तू पास मेरे करीब
अब सोच कर हसीं आती हैं कि अब कोई
और तेरे पास हैं जो कभी था तेरे लिए
अजनबी, कैसा ये इतेफाक हैं कैसे प्यार
करने वाले, वादा किस से करते हैं और शादी
किस से? ये शाम इस लिए लगती हैं अजीब जो
कभी था करीब जब वो था अपना पर अब हैं
बेगाना किसी और के करीब 🤨👊🏻
gn🙏🏻🙏🏻💐💐❤️friends
©POOJA UDESHI
#Shaam #POOJAUDESHI