White पास आपके रहकर चाहे कितना झगड़ले आपसे
पर दूर जब आपसे रहते हैं तो एहसास होता हैं
आपके बिना एक दिन भी कितना बड़ा सा लगता हैं
सच में प्यार बेशुमार प्यार जो आप हर दिन करते हैं
कभी कभी तो विश्वास नहीं होता कोई इतना प्यार भी कर सकता हैं
बस इसलिए जी भर लड़ते हैं और दिल डरता हैं
आप हमें छोड़ गए तो पर मुझ पगली को आप दूर कहा जाने देते हो
मैं जितना गुस्सा करती हूं आप दुगुना प्यार जताते हो।
©Priya Gour
❤🌸
#Couple