ना जाने अच्छे काम को करने से क्यों रोका जाता है
किया इससे भी इस कलयुग का कोई नाता है
पल पल हर कदम पर अच्छे काम को करने से इंसान को रोका जाता है
न जाने दुसरो की ज़िन्दगी में रुकाबट डालने का हक इनके पास कहाँ से आता है
जब कहो कि हमें अपनी मर्जी के अनुसार अपना काम पूर्ण करना है
तो ना जाने क्यों इन लोगो का खून खौल जाता है
अच्छे काम को करने से रोकने के लिए सारा जग एक हो जाता है
©Shweta Sharma#Dora
#Nightlight #अच्छे_काम #dora